main slideदिल्ली

भारतीय नौसेना ने दागी एंटी शिप मिसाइल, अधिकतम सीमा तक लक्ष्य भेदने की क्षमता

नई दिल्ली भारतीय नौसेना की ओर से शुक्रवार को एंटी शिप मिसाइल का परीक्षण किया गया। नौसेना ने गाइडेड मिसाइल कार्वेट आईएनएस कोरा की मदद से मिसाइल को दागा। बंगाला की खाड़ी में भारतीय नौसेना ने अपना परीक्षण किया। यह मिसाइल सटीकता के साथ अधिकतम सीमा तक लक्ष्य को मारती है। बता दें कि इन दिनों भारत लगातार मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है। इससे पहले भारतीस नौसेना ने 28 अक्तूबर को भी एक एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। उस समय एंटी शिप मिसाइल को भारतीय नौसेना के ‘फ्रंटलाइन कोरवेट आईएनएस प्रबलश् से दागा गया था, जिसने अपने निशाने पर सटीकता से वार किया था। वहीं, 24 अक्तूबर को भारत ने पोखरण में तीसरी पीढ़ी के टैंक रोधी मिसाइल श्नागश् का सफल परीक्षण किया था। मारक क्षमता 4 से 5 किलोमीटर वाले इस मिसाइल में हवा से हवा में और जमीन से हवा में मार करने की क्षमता है। यह मिसाइल दिन और रात दोनों ही समय में सक्रिय है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button