main slideअंतराष्ट्रीयप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

Indian missile …. लान्च होने के बाद पाकिस्तान में गिरी…..

वाशिंगटन। Indian missile …. लान्च होने के बाद पाकिस्तान में गिरी….. अमेरिका ने पाकिस्तान में गलती से गिरी भारतीय मिसाइल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसको एक एक्सीडेंट बताया है। अमेरिका का कहना है कि इस बात के कोई सुबूत नहीं है कि भारत ने इसको वहां के लिए फायर किया था। अमेरिका की निगाह में ये घटना एक दुर्घटना से अधिक कुछ नहीं है। भारत ने इस बात पहले ही अपनी गलती मानते हुए साफ कर दिया था कि पाकिस्तान में गिरी भारतीय मिसाइल गलती से फायर हो गई थी।

भारत ने इस घटना के प्रति सिर्फ दुख जताया था

बल्कि अफसोस भी जाहिर किया था। भारत का कहना था कि ये सभी कुछ तकनीकी खामी की वजह से हुआ था, जो रुटीन मेंटेनेंस के दौरान हुई थी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्घ्ता नेड प्राइस ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि हमें हमारे सहयोगी भारत से इस बात के संकेत न सुनाई दिए न ही दिखाई दिए हैं कि ये एक एक्सीडेंट से अधिक कुछ नहीं है।

गलती से लान्च होने के बाद पाकिस्तान में गिरी Indian missile पर अमेरिका ने दिया क्या जवाब

उन्होंने ये भी कहा कि यदि उन्हें इस बाबत भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की तरफ से कुछ और पता चलता है तो वो उसको पत्रकारों से शेयर भी जरूर करेंगे। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए प्राइस ने बताया कि भारत की तरफ से 9 मार्च को इस बाबत एक बयान जारी किया गया था कि क्या हुआ। इससे आगे वो इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं।

The bullish phase in the stock market ended: सेंसेक्स 709 अंक टूटकर 55,777 के स्तर पर बंद हुआ

आपको बता दें कि भारत ने इस पूरे मामले को बेहद संवेदनशील माना है और कोर्ट आफ इंक्वायरी के आदेश भी दिए है। बता दें कि भारत की ये मिसाइल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खानेवाल जिले में मियां छानू इलाके में जाकर गिरी थी। इसके बाद पाकिस्तान ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी को जवाब के लिए बुलाया था और अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया था।

पाकिस्तान का कहना था कि ये उनके एयरस्पेस का उल्लंघन है।

पाकिस्तान ने इस मसले की जांच संयुक्त रूप से कराने पर जोर दिया है। इस बाबत प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से भी बात की है। इमरान खान का कहना है कि वो इसका जवाब दे सकते थे लेकिन उन्होंने पूरे मामले में संयंम बरता है। आपको बता दें कि इस घटना में किसी तरह की जानमाल की हानि पाकिस्तान की तरफ नहीं हुई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button