उत्तर प्रदेश

इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी ने 700 जरूरतमंदों को भोजन कराकर मानवता का परिचय दिया !

इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा का मानना है कि जरूरतमंद लोगों को भोजन कराना मानवता और करुणा का प्रतीक है। इससे समाज में सहानुभूति और देखभाल की भावना जागृत होती है। संस्था की सदस्य साधना मिश्रा (भजन सिंगर) ने कहा कि गरीबों को पोषण मिलने से उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है।

एड. अंजू गुप्ता के अनुसार, भोजन वितरण से समाज में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। समर्थ गुप्ता ने बताया कि बुनियादी जरूरतें पूरी होने पर समाज में असंतोष और अपराध कम हो सकते हैं। वरिष्ठ सदस्य सुबोध मिश्रा का कहना है कि सभी धर्मों में गरीबों को भोजन कराना पुण्य का कार्य माना जाता है। विशाल सक्सेना ने कहा कि भूख मिटने पर लोग शिक्षा और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण कार्यों पर ध्यान दे सकते हैं।

वरिष्ठ सदस्य देवांश रस्तोगी ने सभी दानदाताओं से इस नेक कार्य में जुड़ने का आग्रह किया।संस्था के वरिष्ठ सदस्य पंकज राय ने बताया कि आज के भोजन का वितरण रतन खण्ड पानी टंकी के पास की झुग्गियों और निर्माणाधीन विद्यालय के मजदूरों और उनके परिवारों में किया गया, जिसमें लगभग 700 लोगों को भोजन वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल पंकज राय, देवांश रस्तोगी, सुबोध मिश्रा, विशाल सक्सेना, नवल सिंह, गगन शर्मा, समर्थ गुप्ता, दिलीप वर्मा, संजय पाल, एड. अंजू गुप्ता, साधना मिश्रा सहित सभी समाजसेवियों का विपिन शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button