भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 3 टी20 की सीरीज (T20I series ) 2-1 से जीती

नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत भारत ने हैदराबाद में हुए तीसरे और आखिरी टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 टी20 की सीरीज (T20I series ) 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत ने 9 साल बाद घर में ऑस्ट्रेलिया को किसी टी20 सीरीज में हराया है. 2019 में हुई पिछली सीरीज में भारत ने दोनों टी20 गंवाए थे. वहीं, 2017-18 में सीरीज 1-1 से बराबर रही थी. मौजूदा सीरीज में भारत ने मोहाली में हुआ पहला मुकाबला गंवा दिया था. हालांकि, इसके बाद नागपुर और हैदराबाद में जीत दर्ज करते हुए सीरीज मुठ्ठी में कर ली. हालांकि, इस जीत के बाद भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह खुश नहीं हैं. अब भी कई एरिया ऐसे हैं, जहां टीम में सुधार की गुंजाइश है. मैच के बाद रोहित ने यह बात कही.
रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा, ‘यह हमारे लिए बड़ा मौका था. हम बेहतर खेल दिखाना चाहते थे और हम ऐसा करने में सफल रहे. हमारे लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव यही रहा कि अलग-अलग खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से जीत में अहम योगदान दिया. जब हम ड्रेसिंग रूम में बैठकर यह सब देख रहे थे तो एक टीम के नाते यह अच्छा लग रहा था. कई बार आप बहुत कुछ करने में गलती कर सकते हैं. यह टी20 क्रिकेट है और इसमें गलती की गुंजाइश बहुत कम होती है. मुझे लगा कि हमने मौके का फायदा उठाया, हम जोखिम लेने से नहीं चूके. कभी-कभी यह बात आपके हक में नहीं जाती है. लेकिन, यह सीख हम इस मैच के साथ लेकर जाएंगे.’
डेथ ओवर बॉलिंग में सुधार की गुंजाइश: रोहित
भारत भले ही हैदराबाद टी20 6 विकेट से जीत गया. लेकिन, अब भी डेथ ओवर में टीम की गेंदबाजी सबसे बड़ी परेशानी है. टी20 विश्व कप सिर पर है. इसलिए कप्तान रोहित भी चिंतित है. उन्होंने कहा, ‘हम भले ही जीते हैं. लेकिन, कई क्षेत्र ऐसे हैं, खासतौर पर हमारी डेथ बॉलिंग, जिसमें अब भी सुधार की गुंजाइश है. हालांकि, कप्तान रोहित ने हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह का बचाव किया. उन्होंने कहा कि यह दोनों गेंदबाज काफी समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. हम जानते थे कि ऑस्ट्रेलिया के मिडिल और लोअर ऑर्डर को गेंदबाजी करना मुश्किल है. इसलिए फिलहाल, इस पर बहुत ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. यह दोनों गेंदबाज चोट के बाद लौटे हैं. उम्मीद है कि यह फिर से लय हासिल कर लेंगे.’