भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 नेपियर ( Napier)में

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर ( Napier) के मैकलीन पार्क में मंगलवार को टी20 सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. टीम इंडिया ने सीरीज का दूसरा टी20 मैच 65 रन से जीता था जबकि पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. यदि इस मुकाबले में बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है तो हार्दिक पंड्या एंड कंपनी सीरीज अपने नाम कर लेगी. कीवी टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो की तरह है. टीम के नियमित कप्तान केन विलियम्सन के इस मुकाबले से बाहर होने से मेजबान टीम को तगड़ा झटका लगा है.
भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी20 में दूसरा शतक लगाया था. ऑलराउंडर दीपक हुडा ने चार विकेट चटकाए जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दो विकेट अपने नाम किए. दूसरी ओर कीवी टीम की ओर से पेसर टिम साउदी ने हैट्रिक ली वहीं कप्तान केन विलियम्स ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच कीवी टीम की कप्तानी तेज साउदी करेंगे.