खेल

बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने अपना शिकंजा ( grip )कस लिया

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने चटगांव टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अपना शिकंजा ( grip )  कस लिया है. 2 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. मेजबान बांग्लादेश पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 133 रन बना लिए थे. भारत ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए थे. दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों खाासकर चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और पेसर मोम्मद सिराज का जलवा रहा. तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है.

बांग्लादेश की टीम अब भी भारत के पहली पारी के 404 रन के स्कोर से 271 रन पीछे है . इससे पहले रविचंद्रन अश्विन (58) और कुलदीप (40) के बीच आठवें विकेट की 87 रन की साझेदारी से भारत 400 रन से ऊपर का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. कुलदीप ने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली.

चेतेश्वर पुजारा (90) भारत की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे जबकि श्रेयस अय्यर ने भी 86 रन की पारी खेली. बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही. सिराज ने पारी की पहली ही गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल हसन शंटो (00) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर रहे उमेश यादव ने इसके बाद यासिर अली (04) को बोल्ड के बांग्लादेश का स्कोर चौथे ओवर में दो विकेट पर पांच रन किया.

लिटन दास (24) ने कुछ आकर्षक शॉट खेले और सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (20) के साथ मिलकर चाय के विश्राम तक बांग्लादेश को और झटके नहीं लगने दिए. ब्रेक के बाद चौथे ही ओवर में सिराज की नीची रहती गेंद को लिटन विकेटों पर खेल बैठे जबकि इस तेज गेंदबाज ने जाकिर को पंत के हाथों कैच कराके बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 56 रन किया. कप्तान शाकिब अल हसन (03) 25 गेंद की अपनी पारी के दौरान जूझते दिखे और लगभग 20 महीने में अपना पहला टेस्ट खेल रहे कुलदीप की दूसरी ही गेंद पर स्लिप में कोहली को कैच दे बैठे.
चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की नजर 5वें शिकार पर है. कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे दिन मेजबान टीम के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी. ऐसे में अब उनकी नजर पांच विकेट हॉल पर है. कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने तीसरे दिन पहले ओवर की शुरुआत कुलदीप से कराई है.
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. दूसरे दिन के नाबाद लौटे बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज और इबादत हुसैन तीसरे दिन के खेल की शुरुआत कर रहे हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव कर रहे हैं.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button