मार्ग दर्शन में भारत अतरिक्ष सप्ताह का हुआ आयोजन

मैनपुरी,डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पडरिया में प्राचार्य डॉ0 एस पी सिंह के मार्गदर्शन में भारत अंतरिक्ष सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 एसपी सिंह ने कहा कि चंद्रमा की सतह एवं विभिन्न परिस्थितियों की जानकारी हेतु चंद्रयान 3 लांच किया गया, जो चंद्रमा के आसपास विचरण कर रहा है। पृथ्वी के आवरण, ओजोन परत, चंद्रमा, विभिन्न ग्रहों पर जीवन, हवा, पानी, वायुमंडल आदि के विषय में विस्तार से छात्र छात्राओं को जानकारी दी। प्रोफेसर डॉ0 रामबाबू ने अंतरिक्ष सप्ताह कार्यक्रम की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
धोखाधड़ी में एचडीएफसी (एचडीएफसी) बैंक के डिप्टी मैनेजर गिरफ्तार
डॉ0 नितिन श्रीवास्तव असिस्टेंट प्रोफेसर श्री चित्रगुप्त पीजी कॉलेज मैनपुरी ने अपने संबोधन में कहा कि चंद्रयान-3 का लॉन्चिंग 14 जुलाई 2023 को हुआ था। इसके उद्देश्यों, उपलब्धियां एवं लक्ष्य पर विस्तार से छात्र छात्राओं को जागरुक करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 अजय प्रताप सिंह ने कहा कि अंतरिक्ष सप्ताह के अंतर्गत अंतरिक्ष, पर्यावरण, जलवायु, चंद्रयान प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विक्रम साराभाई, सतीश धवन, एपीजे अब्दुल कलाम आदि महत्वपूर्ण वैज्ञानिकों के विषय में उनके योगदानों एवं सूचना प्रौद्योगिकी की आदि पर विस्तार से छात्राओं को जागरुक एवं प्रेरित करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी। पूर्व छात्र आदित्य चौहान ने चंद्रयान तृतीय सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए भारत के इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एवं साइंस आफ टेक्नोलॉजी आदि पर विस्तार से जानकारी दी। भारत अंतरिक्ष सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु समिति की बैठक की
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्यन देव बीए सेकंड सेमेस्टर द्वित्तीय स्थान युवराज सिंह बीए फर्स्ट सेमेस्टर तृतीय स्थान हर्ष कुमार बीए सेकंड सेमेस्टर रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्ष कुमार बा सेकंड सेमेस्टर द्वितीय स्थान युवराज बीए प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान भानु प्रताप वीए सेकंड सेमेस्टर रहे। प्राचार्य सभी प्रोफ़ेसर गण् ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागी एवं विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। श्री प्रमोद कुमार ने अंतरिक्ष सप्ताह कार्यक्रम में सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए हार्दिक आभार प्रकट किया। अंतरिक्ष सप्ताह कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस जयप्रकाश यादव ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ राम बाबू डॉ नितिन श्रीवास्तव असिस्टेंट प्रोफेसर श्री चित्रगुप्त पीजी कॉलेज मैनपुरी महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ उदय प्रताप सिंह डॉ अजय प्रताप सिंह श्री जितेंद्र पाठक श्री जगजीवन राम कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव श्री प्रमोद कुमार डाक्टर तनु जैन विजेंद्र कुमार शिवनंदन सिंह यादव अरुण कुमार महाविद्यालय के छात्र छात्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मौजूद रहे।