main slideखेल

भारत ने मलेशिया को दिया 182 रन का लक्ष्य !

सलामी बल्लेबाज सब्भिनेनी मेघना की अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने महिला एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में मलेशिया क्रिकेट टीम के खिलाफ चार विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया है. एस मेघना ने 53 गेंदों पर 11 चौकों और छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली.

मुलायम सिंह की यादव की स्थिति नाजुक, मांगी जा रही हैं दुआएं !

Sabbhineni Meghana
Sabbhineni Meghana

सिलहट आउटर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को मेघना और शेफाली वर्मा  में शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 116 रनों की ठोस शुरुआत दिलाई.

भारत ने 14वें ओवर में पहला विकेट खोया, जब मेघन विनिफ्रेड दुरईसिंघम की गेंद पर कैच आउट हुईं. इसके बाद शेफाली ने विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया.

शेफाली और रिचा ने मिलकर दूसरे के लिए 42 रन की साझेदारी बनाई. 19वें ओवर में जब रनों की गति बढ़ाने का मौका आया तो भारत ने लगातार विकेट खोए. ओवर की पहली ही गेंद पर सेट बल्लेबाज शेफाली 39 गेंदो पर 46 रन बनाकर आउट हो गईं.

शेफाली के आउट होने के बाद किरन नवगिरे (0) और राधा यादव (8) सस्ते में आउट हुईं. एक छोर पर टिकी रिचा घोष ने 19 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेलकर मलेशिया के सामने 182 रन का लक्ष्य रखा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button