खेल

सुपर ओवर (Super Over) में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की रोमांचक जीत

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोमांचक सुपर ओवर       (Super Over) में जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तहिला मैक्ग्रा और बेथ मूनी की फिफ्टी के दम पर 1 विकेट पर 187 रन बनाए थे. भारत ने स्मृति मंधाना की फिफ्टी और ऋचा घोष की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट पर 187 रन बनाए. सुपर ओवर में 21 रन बनाकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम का विजय रथ रोका. इस साल टीम को टी20 में एक भी हार नहीं मिली थी. इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की टी 20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है.

सुपर ओवर का रोमांच

ऋचा घोष और स्मृति मंधाना को सुपर ओवर में मैदान पर उतरने की जिम्मेदारी दी गई. पहली गेंद पर ऋचा ने जोरदा छक्का जमाया लेकिन अगली ही गेंद पर वो आउट हो गई. अगली गेंद पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 1 रन लिया. चौथी गेंद पर मंधाना ने चौका जमाया और अगली गेंद पर जोरदार छक्का मारकर सबको रोमांचित कर दिया. आखिरी बॉल को भी उन्होंने बाउंड्री पार पहुंचाने के लिए आसमानी शॉट लगाया लेकिन रोक लिया गया. यहां 3 रन के साथ भारत ने स्कोर 21 रन का लक्ष्य रखा.

एश्ले गार्डनर के साथ उतरी एलिसा हीली ने पहली गेंद पर रेणुका ठाकुर के चौका लगाया. दूसरी गेंद पर दो रन चुराया और तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में बाउंड्री पर राधा यादव के हाथों कैच हो गई. मैक्ग्रा ने आकर स्ट्राइक ली और 1 रन लेने में कामयाब हुई. 5वीं गेंद पर चौका गया और आखिरी गेंद पर 11 रन की जरूरत थी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबको शांत रहने कहा. छठी बॉल पर छक्का लगा लेकिन जीत भारत की हुई. ऑस्ट्रेलिया 16 रन ही बना पाई.

ऑस्ट्रेलिया से मिले 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने तूफानी शुरुआत की. 8 ओवर में दोनों ने मिलकर बिना विकेट गंवाए 74 रन ठोक डाले. 23 गेंद पर 34 रन बनाकर एलेना किंग की गेंद पर शेफाली आउट हुई. इस विकेट के गिरने के तुरंत बाद जेमिमा रोड्रिगेज का विकेट भी भारत ने गंवाया. दो विकेट गिरने के बाद भी मंधाना ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी.

ऋचा ने मैच में कराई वापसी

37 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से मंधाना ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. य़ह टी20 क्रिकेट में उनका 19वीं हाफ सेंचुरी रही. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर से साथ धुंआधार अंदाज में पारी को और तेज करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. हरमनप्रीत कौर 21 रन बनाकर आउट हुई. इसके ठीक बाद टीम को मंधाना के रूप में बड़ा झटका लगा. 49 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के जमाते हुए 79 रन की पारी खेलकर वो आउट हुई. ऋचा ने 13 गेंद पर 3 छक्के की मदद से 26 रन बनाकर मैच टाई कराने में कामयाब हुई.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में भी आक्रामक शुरुआत की. 29 रन के स्कोर पर कप्तान एलिसा हीली को दीप्ती शर्मा ने आउट कर भारत को पहली कामयाबी दिलाई. पहला झटका लगने के बाद तहिला मैक्ग्रा ने कमान संभाल ली. सीनियर पार्टनर बेथ मूनी के साथ मिलकर गेंदबाजों को जमकर बाउंड्री पार भेजा. मूनी 54 गेंद पर 82 रन की पारी खेलकर वापस लौटी जबकि तहिला ने 51 गेंद पर 70 रन की आतिशी पारी खेल टीम को 1 विकेट पर 187 रन तक पहुंचाया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button