पाकिस्तान और चीन से निपटने को तैयार है भारत- एस जयशंकर
युगांडा:युगांडा में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दशकों से भारत के खिलाफ सीमा पार से आतंकवाद को अंजाम दे रही ताकतें अब जान गई हैं कि यह एक’ नया भारत’ है जो उन्हें जवाब देगा. 2016 में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों के जम्मू कश्मीर के उरी में थलसेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर किये गये हमले और पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के किए गए हवाई हमले का हवाला देते हुए जयशंकर ने कहा, आज, लोग एक नया भारत देख रहे हैं जो सामना करने को इच्छुक है और चाहे यह उरी हो या बालाकोट, भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों से निपटेगा. जयशंकर ने कहा कि आज भारत एक आत्मनिर्भर देश है. उन्होंने कहा,आज एक नया भारत है जो भारत के राष्ट्रीय हितों की पूर्ति करेगा और आप यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व में देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि यदि लोग भारत की प्रगति के बारे में बात करते हैं तो इसमें काफी योगदान विदेश में भारतीय समुदाय द्वारा की गई कड़ी मेहनत ने दिया है.