India Post : भारतीय डाक ने कहा- न करें भरोसा, जाने पूरी खबर
नई दिल्ली। India Post : भारतीय डाक ने कहा- न करें भरोसा, जाने पूरी खबर भारतीय डाक ने शनिवार को कुछ फर्जी वेबसाइटों को लेकर लोगों को सतर्क किया है। इसके अनुसार सोशल मीडिया पर कुछ फर्जी वेबसाइट द्वारा दावा किया जा रहा है कि सर्वे और क्विज के जरिए सरकारी सब्सिडी दी जाएगी। कम्युनिकेशन मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, हम देश की जनता को सूचित करना चाहते हैं कि सर्वे आदि के आधार पर सब्सिडी, बोनस या पुरस्कारों की घोषणा भारतीय डाक नहीं कर रहा है।
India Post : फर्जी वेबसाइटों की ओर से सब्सिडी देने का किया जा रहा दावा, भारतीय डाक ने कहा- न करें भरोसा
ऐसे नोटिफिकेशन, ईमेल या मैसेज यदि मिलते हैं तो उसपर भरोसा न करें और न ही ऐसे फर्जी संदेशों का जवाब दें या व्यक्तिगत विवरण शेयर करें। भारतीय डाक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। ट्वीट में लिखा, ‘नकली वेबसाइट जैसे कई वेबसाइट भारतीय डाक पर लकी ड्रा करने का दावा कर रही है। भारतीय डाकध्डाक विभाग का ऐसी गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसी धोखाधड़ी गतिविधियों से सावधान रहें।
Innocent : बरेली का वो दस साल का हीरो, जाने पूरी खबर
इन दिनों सोशल मीडिया पर फर्जी लकी ड्रा तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें लोगों को पर्सनल डिटेल्स शेयर करने के बदले में 6,000 रुपये जीतने का मौका मिलने का दावा किया जा रहा है। फैक्ट चेक की ओर से इस फर्जी दावे का खुलासा किया गया है। इसके अनुसार यह एक स्कैम है और इसका भारतीय डाक से संबंध नहीं है।
Indonesia : पाम तेल के निर्यात पर प्रतिबंध, जाने क्या है पूरा मामला
यदि आपके पास भी भारतीय डाक के लकी ड्रा के नाम से कोई मैसेज आए तो अपने पर्सनल जानकारियों को शेेेयर न करें। उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक्साइज मिनिस्ट्री की ओर से एक अपाइन्मेंट लेटर वायरल हुआ था। इसमें दावा किया जा रहा था कि आवेदनकर्ता को फील्ड डिस्ट्रीब्यूशन आफिसर के तौर पर नियुक्त किया जा रहा है। बदले में एप्लीकेशन फीस मांगी जा रही थी।