main slideअंतराष्ट्रीयखेल

फाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी भारत को श्रीलंका को हराना

दुबई । एशिया कप (defeat) के फाइनल में पहुंचने के लिए आज भारत को श्रीलंका को हराना (defeat) जरूरी है। इस बीच मैच के ठीक ढाई घंटे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई। आखिरकार आवेश को टीम से बाहर करने और उनकी जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल करने का फैसला लिया गया। बीमार होने के कारण आवेश खान के पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। आवेश 5 दिन से होटल से बाहर नहीं निकले थे।

BCCI के एक अधिकारी ने मंगलवार का मैच शुरू होने से पहले नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वायरल फीवर से जूझ रहे आवेश खान की हेल्थ में सुधार हो रहा था, लेकिन वे श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में नहीं होंगे। उनका अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी खेलना मुश्किल था। दरअसल टीम फीजियो ने सलाह दी थी कि आवेश अगर खेलते हैं तो उनके इंजर्ड होने की ज्यादा आशंका है, क्योंकि बुखार की वजह से उन्हें कमजोरी महसूस हो रही है।

ऐसे में अचानक मैच में उतरने से चोट का खतरा बढ़ सकता है। वहीं, मैनेजमेंट का एक हिस्सा चाहता था कि आवेश खेलें। BCCI अधिकारी के मुताबिक टीम इंडिया के वर्तमान 15 खिलाड़ियों की टीम में तीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह हैं। चौथे तेज गेंदबाज के रूप में हार्दिक पंड्या को शामिल किया गया है। ये चारों खिलाड़ी अभी तक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button