खेल

भारत को लगा झटका(भारत ) 

इंग्लैंड : भारतीय (भारत )  क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ‘व्यक्तिगत कारणों’ के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को एक बयान के जरिए इसकी पुष्टि की है. बता दें कि 25 जनवरी को हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. विराट के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद अबतक बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट के लिए किसी दूसरे खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है.
बीसीसीआई ने बयान में कहा है कि “विराट कोहली ने निजी कारणों के चलते अपना नाम पहले दो टेस्ट मैचों से वापस ले लिया है. कोहली ने बीसीसीआई से टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट से हटने का अनुरोध किया है. विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से इस बारे में बात की है और इस बात पर जोर दिया है कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, लेकिन कुछ व्यक्तिगत स्थितियां ऐसी बनी है जिसके कारण वो शुरूआती दो टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.”

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button