main slideखेल

तीसरे मैच में भारत का सामना वेल्स से , करो या मरो की स्थिति !

भारतीय टीम एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup 2023) के अपने तीसरे मैच में अब वेल्स (India vs Wales) से भिड़ेगी. पूल-डी में मेजबान भारत का यह तीसरा मुकाबला होगा, जोकि भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में गुरुवार, 19 जनवरी को खेला जाएगा. भारत ने इससे पहले अपने दोनों मैच राउरकेला के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में खेला था. भारत ने अपने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से हराया था जबकि दूसरे मैच में उसने इंग्लैंड को गोलरहित ड्रॉ पर रोका था. इंग्लैंड और भारत के दो मैचों में चार-चार अंक है और ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में जाएगी. दोनों टीमों के अगर समान अंक रहे तो बेहतर गोल औसत वाली टीम अंतिम आठ में जाएगी. इंग्लैंड का गोल औसत अभी प्लस पांच है.

Hockey-India
Hockey-India

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button