अंतराष्ट्रीय

चेन्नई से श्रीलंका के लिए उड़ते विमान में संदिग्धों के बारे में जानकारी मिलने से मच गया हड़कंप, भारत ने किया अलर्ट

श्रीलंका -:  पहलगाम आतंकी हमले के बाद लगातार ऐसी फ्लाइट्स पर नज़र रखी जा रही हैं, जिनमे संदिघ्ध यात्रा कर रहे हों. ऐसे में तीन मई को चेन्नई एयरपोर्ट से श्रीलंकन एयरलाइंस के उड़ान भरते ही श्रीलंका को जानकारी दी गई की उसमे 6 संदिग्ध यात्रा कर रहे हैं, जिसके लैंड होने के बाद श्रीलंका के भंडारानायके अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट को स्पेशल सिक्योरिटी ऑपरेशन से गुज़ारा गया और 6 संदिघ्धों को पकड़ा गया है और पूछताछ की जा रही है.

श्रीलंकन एयरलाइंस का ब्यान

श्रीलंकन एयरलाइंस ने इस मामले पर एक ब्यान जारी किया है जिसके बाद ये जानकारी सामने आई, एयरलाइंस के मुताबिक फ्लाइट संख्या रु 122, जो कोलंबो में सुबह 11 बजकर 59 मिनट पर लैंड हुई. उसको आतंकी संदिघ्ध होने के चलते गहन जांच से गुज़ारा गया, चेन्नई की तऱफ से कुछ संदिग्ध के बारे में चेतावनी दी गई थी,

जिसके विमान में होने की संभावना थी और फ्लाइट के भंडारानायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड होते ही जांच शुरू की गई. ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ जांच पूरी कर ली गई है और संदिघ्ध को सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया गया है.

चेतावनी भारत से मिली

फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद ये जानकारी भारत से श्रीलंका के सुरक्षा एजेंसियों को दी गई, जिसके बाद श्रीलंका एयर फ़ोर्स के अधिकारी फ्लाइट की जांच के लिए पहुंचे और एक एक पैसेंजर के अलावा पूरी फ्लाइट की गहन जांच की गई, सूत्रों के मुताबिक 6 लोगों को पकड़ा गया है जिनकी आईडी लेकर उनसे सम्बंधित जांच जारी है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button