इंडिया चैंपियंस ने86 रनों से जीता मुकाबला(इंडिया चैंपियंस)
वर्ल्ड चैंपियनशिप: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस और इंडिया चैंपियंस (इंडिया चैंपियंस) के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के कप्तान ब्रेट ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंडिया चैंपियंस की तरफ से बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को जीतने के लिए 255 रनों का टारगेट दिया है। इसके बाद इंडिया चैंपियंस के गेंदबाजों ने बी दमदार खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 168 रनों पर रोक दिया। भारत के लिए मैच में इरफान पठान, यूसुफ पठान और युवराज सिंह ने अर्धशतक लगाए।
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। टीम के लिए टिम पेन ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। उनके अलावा नाथन कोल्टर नाइल ने 30 रनों का योगदान दिया। 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी। जबकि उन्हें 20 ओवर में 255 रनों का टारगेट चेज करना था। इसी वजह से टीम को 86 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा। इंडिया चैंपियंस के लिए पवन नेगी और धवल कुलकर्णी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
इंडिया चैंपियंस ने फाइनल में बनाई जगह
इंडिया चैंपियंस की टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 86 रनों से हरा दिया है। अब फाइनल में इंडिया चैंपियंस का सामना पाकिस्तान चैंपियंस से होगा।
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस का सातवां विकेट गिरा
नाथन कोल्टर नाइल को राहुल शुक्ला ने पवेलियन भेज दिया है। उनका मैच में ये पहला विकेट है। ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने 17 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए हैं। क्रीज पर पीटर सिडल और टिम पेन मौजूद हैं।
15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस का स्कोर
15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं। क्रीज पर टिम पेन 10 रन और नाथन कोल्टर नाइल 25 रन बनाकर मौजूद हैं।
h
बेन कटिंग लौटे पवेलियन
पवन नेगी ने बेन कटिंग का विकेट हासिल कर लिया है। बेन कटिंग ने मैच में 11 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने 12 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं। क्रीज पर नाथन कोल्टर नाइल 1 रन और टिम पेन 2 रन बनाकर मौजूद हैं।
कैलम फर्ग्यूसन हुए आउट
कैलम फर्ग्यूसन मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन इरफान पठान की गेंद को वह समझ नहीं पाए और आउट हो गए। उन्होंने मैच में 23 रन बनाए हैं।
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस का स्कोर
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं। क्रीज पर बेन कटिंग 2 रन और कैलम फर्ग्यूसन 22 रन बनाकर मौजूद हैं।
हरभजन सिंह ने हासिल किया विकेट
हरभजन सिंह ने डेनियल क्रिश्चियन को पवेलियन की राह दिखाई है। क्रिश्नियन का कैच युवराज सिंह ने पकड़ा है। वह मैच में सिर्फ 18 रन बना सके।