भारत ने बड़ी जीत के साथ सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा ( 4-1 से )
भारत vs इंग्लैंड: भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आखिरी और 5वें T20I मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह से रौंदते हुए बड़ा कारनामा कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा की तूफानी शतक के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 97 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 150 रनों से जीत दर्ज करते हुए 5 मैचों की T20I सीरीज 4-1 से ( 4-1 से ) अपने नाम कर ली। T20I क्रिकेट में रनों के लिहाज से टीम इंडिया की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की ये सबसे बड़ी जीत है।
भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों पर 135 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 13 छक्के जड़े। वहीं, शिवम दुबे ने 13 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट अपनी झोली में किए। भारत के विशाल स्कोर के जवाब में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट को छोड़कर अन्य किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज ने क्रीज पर टिकने की जेहमत नहीं उठाई। फिलिप साल्ट ने 23 गेंदों पर 55 रन बनाए। जैकब बेथेल 10 रन बना सके। इन दोनों के अलावा कोई भी दहाईं का आंकड़ा नहीं छू सका।
भारत की सबसे बड़ी T20I जीत
168 रन – बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 2023
150 रन – बनाम इंग्लैंड, वानखेड़े, 2025
143 रन – बनाम आयरलैंड, डबलिन (मलाहिद), 2018
135 रन – बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2024
133 रन – बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
भारत ने 5 मैचों की T20I सीरीज में पहले दोनों मैच जीतकर शानदार आगाज किया था लेकिन तीसरे मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज में खुद को बनाए रखा। इसके बाद रोजकोट में टीम इंडिया ने चौथा मैच अपने नाम करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया। आखिरी मैच में भी टीम इंडिया ने अपना दबदबा कायम रखते हुए 5 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की। अब दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ेंगी, जिसका 6 फरवरी से नागपुर में होगा।