अंतराष्ट्रीय

‘भारत अपनी वकालत खुद कर सकता है :अमेरिका(‘भारत )

वाशिंगटन. अमेरिका का साफ मानना है कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बारे में लगाए गए आरोपों पर भारत  (‘भारत ) अपनी वकालत खुद करने में समर्थ है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से संबंधित कनाडाई आरोपों और चल रही जांच के संबंध में भारत खुद बोल सकता है. उन्होंने बताया कि वाशिंगटन ने नई दिल्ली से कनाडाई जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है. एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से पूछा गया कि क्या विदेश मंत्री एस जयशंकर की अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक के दौरान कनाडाई आरोपों का मुद्दा उठाया जाएगा.

इसके जवाब में मिलर ने कहा कि “विदेश मंत्री ब्लिंकन या इस विभाग के अन्य प्रतिनिधि अपनी बैठकों में क्या कहेंगे, इसके बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं करना एक परंपरा है, जिससे कि मंत्री को सीधे अपनी बात कहने का मौका मिल सके. उन्होंने कहा कि ‘हमने इस सवाल पर लगातार भारत सरकार के साथ बातचीत की है और उनसे सहयोग करने का आग्रह किया है.’ जांच में सहयोग के लिए अमेरिका की अपील पर भारत की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर मिलर ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मिलर ने कहा कि ‘वे अपने लिए खुद बोल सकते हैं.’

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते की शुरुआत में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक विस्फोटक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने भारत सरकार पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया गया था. बहरहाल भारत ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है और इसे ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ बताया है. इससे पहले एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ होने के बारे में कनाडा के पीएम ने जो आरोप लगाए उसके बारे में वाशिंगटन ‘गहराई से चिंतित’ है. उन्होंने कहा कि अमेरिका जवाबदेही देखना चाहता है और इसे ‘महत्वपूर्ण’ बताया.

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री ट्रूडो के लगाए गए आरोपों को लेकर हम बेहद चिंतित हैं. हम इस मुद्दे पर अपने कनाडाई सहयोगियों के साथ बहुत करीब से मशविरा कर रहे हैं और सिर्फ मशविरा ही नहीं कर रहे हैं, उनके साथ समन्वय भी कर रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि हमारे नजरिये से यह जरूरी है कि कनाडा की जांच आगे बढ़े. यह महत्वपूर्ण होगा कि भारत इस जांच में कनाडा के साथ मिलकर काम करे. फिलहाल कनाडा ने अभी तक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के दावे का समर्थन करने के लिए कोई सार्वजनिक सबूत उपलब्ध नहीं कराया है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button