मनोरंजन

India brainy beauty season 3 finale March 27 !!

मुम्बई – ( अनिल बेदाग़ ) – अर्चना जैन अनोखी सौंदर्य प्रतियोगिता ” India brainy beauty पेजेंट “ का सफल आयोजन पिछले वर्षों से करती आ रही हैं। अब अर्चना जैन के इस शो के तीसरे सीजन का फाइनल 27 मार्च को मुम्बई के सेंट रेजिस होटल में होने जा रहा है। मुम्बई के सेंट रेजिस होटल में India brainy beauty सीज़न 3 के खूबसूरत क्राउन की ग्रैंड अनवीलिंग की गई, इस मौके पर अर्चना जैन, ओजस रजानी, सिमरन आहूजा, खंजना मोटा, सिद्धार्थ पमनानी और श्रेयन्स जैन मौजूद रहे। यहां तीन दिनों के लिए सभी फाइनलिस्ट को फैशन इंडस्ट्री के विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। इसका ग्रैंड फिनाले 27 मार्च 2022 को है। इस प्रतियोगिता में देश और विदेशों की कुल 24 कंटेस्टेंट्स भाग ले रही हैं।

‘The Kashmir Files’ ने मेरी फिल्म को डुबो दिया – Akshay Kumar

 

मुझे जलन हो रही है
मुझे जलन हो रही है

क्राउन की अनवीलिंग के समय सिमरन आहूजा ने कहा कि अर्चना जैन तालियों की हकदार हैं, और बधाई की पात्र हैं जो इतनी खूबसूरत लड़कियों व महिलाओं को दुनिया पर राज करने का एक सुनहरा मौका दे रही हैं। सीज़न 3 बहुत ही खास होने वाला है। जिसमे 24 फाइनलिस्ट हैं,

जो अपनी प्रतिभाएं दिखाने वाली हैं। ओजस रजानी इन सभी प्रतिभागियों को ग्रूम करने वाली हैं, और इन खूबसूरत लेडीज़ को प्यारा लुक देने वाली हैं। यह सभी लड़कियां और महिलाएं बचपन से ही क्राउन जीतने का सपना देखती आ रही हैं ऐसे में यह एक बेहतरीन प्लेटफार्म है।


इंडिया ब्रेन ब्यूटी शुरू करने वाली अर्चना जैन ने बताया कि इस ब्यूटी पेजेंट की विशेषता यह है कि इसमें हिस्सा लेने के लिए उम्र, वजन, त्वचा का रंग, हाइट इत्यादि की कोई शर्त नहीं है। इस कांटेस्ट में प्रतियोगियों का आत्मविश्वास और दिमाग देखा जाता है। खूबसूरती के साथ ब्रेन पावर को देखा जाता है। एलजीबीटी कम्युनिटी और महिला सशक्तिकरण को सपोर्ट करने के लिए भी इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है। महिलाओं की छिपी प्रतिभाओं को एक अवसर देने के लिए यह पेजेंट किया जाता है। मुंबई के सेंट रेजिस होटल में इसका तीन दिनों का ग्रूमिंग और ट्रेनिंग सेशन होता है। फैशन, ग्लैमर और ब्यूटी इंडस्ट्री के कई स्पेशलिस्ट उन्हें ग्रूम करते हैं और  साधारण महिला को असाधारण बनाने में योगदान देते हैं।

मुझे जलन हो रही है – सिद्धार्थ

सिद्धार्थ ने कहा कि मुझे जलन हो रही है, पुरुषों के लिए ऐसा कोई क्राउन क्यों नहीं है। अर्चना जैन का बहुत शुक्रिया कि वह इतना अच्छा ब्यूटी कॉन्टेस्ट तीसरे साल कराने जा रही हैं, उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं कि वह आगे भी इसी तरह इसका आयोजन करती रहें। श्रेयांश जैन ने कहा कि इंडिया ब्रेनी ब्यूटी के साथ जुड़ने का हमेशा बड़ा ही यादगार अनुभव रहता है। इसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा है, मैं सीज़न 3 के सभी पार्टिसिपेंट्स को ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूँ।

मुझे जलन हो रही है
मुझे जलन हो रही है

 

खंजना ने कहा कि मैं ज्यादा नहीं कहूँगी आप सिर्फ 27 मार्च का इन्तेजार करें जब एक ग्रैंड शो होगा। सीज़न 3 में वीमेन एम्पावरमेंट के लिए रनवे शो होगा। एलजीबीटी कम्युमिटी को सपोर्ट करने के लिए एक वॉक होगा जो इतिहास दर्ज करेगा। तो आप सब तैयार रहें, 27 मार्च को होने वाले अमेजिंग और अद्भुत इवेंट के लिए। अर्चना जैन के साथ जुड़कर ओजस रजानी कैसा महसूस कर रही हैं, इस बारे में उन्होंने कहा कि अर्चना जैन के साथ जुड़ना काफी अच्छा लगता है।

उनका कांसेप्ट यूनिक है। बॉडी शेप, गोरी, काली, यंग, ओल्ड के फर्क को उन्होंने खत्म करने की कोशिश और पहल की है। जरूरी है कि हर एक को मौका मिले और इंडिया ब्रेनी ब्यूटी से बेहतर अवसर और क्या हो सकता है। अर्चना जैन इस का तीसरा सीज़न भव्य रूप से आयोजित कर रही हैं। मैं सभी से वादा कर रही हूं कि 27 मार्च को बड़ा धमाल होने वाला है।

 

अर्चना जैन काफी कम उम्र की बिज़नस वोमेन हैं जो हर  चीज को सम्भव होने पर विश्वास रखती हैं, जिन्होंने हर लड़की के लिए एक मौका तलाशा है। ब्युटी क्वीन और जीनियस अर्चना जैन ने कहा कि हमारे शो की मेकअप पार्टनर और ज्यूरी के रूप में ओजस रजानी का होना हमारे लिए सम्मान की बात है। अर्चना जैन ने सिमरन आहूजा, खंजना, सिद्धार्थ और श्रेयांश जैन के साथ साथ पूरी टीम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इंडिया ब्रेनी ब्यूटी के सीजन 1 और सीज़न 2 की सफलता का क्रेडिट पूरी टीम को जाता है और हमें पूरा यकीन है कि तीसरा सीज़न भी सक्सेसफुल रहेगा।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button