अंबेडकरनगर में स्वतंत्रता दिवस की धूम

अंबेडकरनगर । अंबेडकरनगर (Independence day) में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस (Independence day) की धूम रही। वही ग्रामीण इलाकों में प्रभात फेरी निकाली गयी। महरुआ गांव में प्रभातफेरी निकालते प्रधान रत्नेश सिंह की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने प्रभात फेरी निकाली।सुबह तिरंगा फहराने के बाद लोगों ने देश को आजाद कराने वाले भारत माता के अमर सपूतों को भींगी पलकों से याद करते हुए उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया।
पुलिस लाइन में पुलिस द्वारा स्वतंत्रता दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा द्वारा पुलिस लाइन में व अपर पुलिस अधीक्षक संजय रॉय द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया।लक्ष्मीबाई मेमोरियल गर्ल्स इंटर कालेज में बच्चो के द्वारा राष्ट्रगीत गाया गया और नाटक के माध्यम से देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया।
नगर के डॉ जीके जेटली इंटर कालेज में बच्चो के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सभी को संकल्प पत्र पढ़कर भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने, आपसी भाईचारा, बंधुता, दृढ़संकल्प और सभी मतभेद शांतिपूर्ण तरीके से दूर करने का शपथ दिलाई।सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में स्वतंत्रा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों को राष्ट्रनायकों की जीवनी से अवगत कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्द्धन किया गया।