राजनीति
बीजेपी का CM आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरना,दिल्ली सरकार की घेराबंदी करने की नीति तैयार

New Delhi:मुख्यमंत्री निवास के सौंदर्यीकरण मामले को लेकर भाजपा ने पूरी तरह से दिल्ली सरकार की घेराबंदी करने की नीति तैयार की है। प्रदेश भाजपा मुख्यमंत्री निवास के करीब अनिश्चितकालीन धरना देगी।
मोदी और इंडिया कहने से हल हुई सारी मुश्किलें
देश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार भ्रष्ट है, जो केवल अपने नेताओं की स्वार्थ सिद्धि व वोट बैंक की नीति पर काम करती है। शिक्षा क्रांति की बात की तो वहां स्कूल रूम घोटाला किया, सार्वजनिक परिवहन की बात कही तो मेट्रो के चौथे फेज को लंबित किया एवं बस खरीद घोटाला कियाए स्वास्थ्य की बात की तो कोविड काल तक में घोटाले किए। मोहल्ला क्लीनिक जैसा छलावा दिया।