किसान यूनियन का अनिश्चित कालीन धरना आंदोलन कल से, जिलाध्यक्ष ने किया किसानों से जनसंपर्क। धरना प्रदर्शन के लिए बनाई जा रही रणनीति !
मैनपुरी /घिरोर (राजेंद्र कुमार) – शुक्रवार को कस्बा घिरोर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष ठाकुर दीपक चौहान का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि भारतीय किसान यूनियन भानू 11 फरवरी से जनपद फिरोजाबाद स्थित प्रदेश कार्यालय इमलिया उम्म्रगढ़ पर किसानों के साथ महापंचायत होगी जिसमे सरकार से किसानों के हितों केलिए किसान आयोग के गठन को लेकर मांग की जाएगी यदि सरकार उन मांगी को मान लेती है और किसानो के पक्ष में निर्णय लेती है अन्यथा की स्थित में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा। उसी महापंचायत को लेकर जिलाध्यक्ष ठाकुर दीपक चौहान ने तहसील घिरोर क्षेत्र के किसानों से मिलकर जनसंपर्क किया व महापंचायत में हिस्सा लेने की अपील की।
इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर शिवप्रताप सिसोदिया ,प्रदेश महामंत्री बृजेश चौहान,मंडल उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता,आकाश चौहान,इंद्रजीत चौहान,गौरव कठेरिया, भूपेंद्र सिंह,राजेश सेंगर,रवि सेंगर,धर्मेंद्र कठेरिया,कुश चौहान, भोले श्रीवास्तव,कन्हैया गुप्ता,सौरभ कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे।