बडी खबरेंराज्य

राजस्थान सरकार में कल्याण मंत्री बेटे के बर्थडे पर अश्लील डांस

उदयपुरवाटी । राजस्थान सरकार (porn dance) में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बेटे के बर्थडे पर अश्लील डांस (porn dance) करने का मामला सामने आया है। रात 10 बजे तक लड़कियों ने डांस किया। हजारों की भीड़ एकत्र थी और एकाएक बंद कराने पर भीड़ उग्र हो सकती थी, इसलिए दो-तीन गानों के बाद डांस बंद करवा दिया था।

इस दौरान मंत्री गुढ़ा भी मंच पर मौजूद थे। मामला झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में लिबट्री फार्म हाउस का 9 सितंबर का है। इसका VIDEO आज सामने आया है। इस दौरान उदयपुरवाटी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह भी किया गया। इसमें विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी और अन्य पुरस्कार दिए गए थे।

भोजन के बाद रात को 8 बजे अश्लील डांस शुरू हुआ। कार्यक्रम में अलग-अलग डांसर्स बुलाई गईं। इनमें विदेशी युवतियां भी मौजूद थीं। कुल 10 युवतियां डांस के लिए बुलाई गईं थी। सरपंच फोरम के जिलाध्यक्ष और रघुनाथपुरा सरपंच संजय नेहरा भी विदेशी डांसर्स के साथ डांस करते नजर आए।

मंत्री गुढ़ा का कहना है कि गम का माहौल तो था नहीं, खुशी का माहौल था और किसी समर्थक ने पार्टी बुक कर दी थी। मैं खुद मंच पर गया था, तब लड़कियां डांस रही थी। दरअसल, 9 सितंबर को मंत्री गुढ़ा के बेटे शिवम का बर्थडे था। बर्थडे पर बड़ा भोज भी आयोजित किया गया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button