Ind vs WI : मेहमान टीम के लिए करो या मरो !!
Ind vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार 9 फरवरी को खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला रविवार को खेला गया था जहां भारत ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। यह मैच मेहमान टीम के लिए करो या मरो का होने वाला है क्योंकि यहां हार मिली तो सीरीज उनके हाथ से निकल जाएगी।
रिटायर होने के बाद कितना कर सकते हैं निवेश !!
दूसरे मैच में भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से पहला मैच नहीं खेलने वाले ओपनर शिखर धवन वापसी कर चुके हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ वही पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले के बारे में जान लेते हैं कुछ अहम बातें।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 जनवरी बुधवार को खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में टास मैच से आधे घंटे 1 बजे किया जाएगा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे वनडे का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकेगा। स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर देखा जा सकेगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हाट स्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से जुड़ी पल पल की खबर के लिए दैनिक जागरण वेबसाइट पर जा सकते हैं।