main slideअंतराष्ट्रीयखेलप्रमुख ख़बरेंराष्ट्रीय

Ind vs SA : इंडिया ने जमकर बहाया पसीना, लगी सीनियर खिलाड़ियों की ‘क्लास’

Ind vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जाना है। भारतीय टीम ने जोहानिसबर्ग में पकड़ बनाने के बाद भी मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई। चौथे दिन मेजबान कप्तान डीन एल्गर की पारी ने भारत के हाथ से मैच छीन लिया। इस हार को भुलाकर साउथ अफ्रीका में पहली बार सीरीज जीतने के उद्देश्य से तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के लिए रविवार को जमकर पसीना बहाया। भारत का इरादा मेजबान के खिलाफ तीसरी मैच जीतकर सीरीज में जीत हासिल कर इतिहास रचने का है।

टीम इंडिया के प्रैक्टिस करने की तस्वीर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘हम यहां खूबसूरत केप टाउन में हैं। टीम ने तीसरे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी।’ तस्वीर में कोच द्रविड़ सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर उनकी बल्लेेबाजी पर काम करते नजर आए। वहीं कप्तान कोहली भी बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते दिखे।

136 आर्मी पब्लिक स्कूलों में टीचिंग पदों की भर्ती..

भारत दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली के बिना उतरी थी लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जताई थी कि वह निर्णायक मैच के लिए फिट हो जाएंगे। कोहली की पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न थी और उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी। तेज गेंदबाज मुहम्मद सिराज का तीसरे मैच में खेलना संदिग्ध है। दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे। उनकी जगह इशांत शर्मा या उमेश यादव को अंतिम एकादश में लिया जा सकता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button