main slideखेल

Live IND vs SA 2nd Test Day3 : लंच तक भारत के पास 161 रन की बढ़त, भारत का स्कोर 188/6..

Live Score IND vs SA 2nd Test Day 3 :  तीसरे दिन लंच के समय तक भारतीय टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के पास 161 रन की बढ़त है और अभी चार विकेट बचे हुए हैं। हनुमा विहारी छह और शार्दुल ठाकुर चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय टीम अभी कम से कम 50 रन और जोड़ना चाहेगी। चौथी पारी में अफ्रीका के लिए 200 रन से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होगा। इससे कम स्कोर होने पर अफ्रीकी टीम आसानी से जीत हासिल कर सकती है, क्योंकि इस मैच में अभी भी ढाई दिन का खेल बचा हुआ है।

रहाणे और पुजारा की बेहतरीन बल्लेबाजी

खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने तीसरे दिन की शुरुआत में तेजी से रन बनाए और भारत को अच्छी स्थिति में ले गए। दिन की शुरुआत में बल्लेबाजी थोड़ी आसान थी और दोनों बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाते हुए जमकर रन बटोरे। इन दोनों ने 111 रन की साझेदारी की। रहाणे 58 और पुजारा 53 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने। हालांकि तीसरे दिन पहले घंटे के बाद गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिलनी शुरू हुई और रबाडा ने तीन अहम विकेट चलकाए। उनके बाद एक विकेट एनगिडी ने भी लिया और अफ्रीका ने इस सत्र में चार विकेट अपने नाम किए।

स‍िक्‍स लेन होगा गोरखपुर र‍िंग रोड..

अश्विन 14 गेंद में 16 बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने। एनगिडी की गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी और अश्विन इसे फाइन लेग की दिशा में खेलकर चार रन बटोरना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले के किनारे में लगकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। अश्विन से इस पारी में अच्छे स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन उनकी किस्मत खराब रही।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button