IND vs NZ दूसरा टेस्ट दिन 2 लाइव स्कोर: एजाज ने झटके छह विकेट,भारत का स्कोर 250 के पार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन के दूसरे ही ओवर में भारत ने ऋद्धिमान साहा का विकेट गंवा दिया है। एजाज पटेल ने भी अपने पांच विकेट पूरे कर लिए हैं।
ड्रिंक्स ब्रेक –
दूसरे दिन शुरुआती झटके से उबरते हुए मयंक अग्रवाल और अक्षर पटेल ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 34 रनों की अहम साझेदारी कर ली है। 84 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 258/6, मयंक अग्रवाल (133*), अक्षर पटेल (22*)
भारत को दोहरा झटका – भारत के लिए दूसरे दिन की शुरुआत बेहद ख़राब हुई। न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने दिन के अपने पहले ही ओवर में भारत को लगातार दो झटके दिए। उन्होंने पहले चौथी गेंद पर ऋद्धिमान साहा को एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर अश्विन को बोल्ड कर दिया। 72 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 224/6, मयंक अग्रवाल (121*), अक्षर पटेल (0*)