हिंदुओं के खिलाफ बढ़ गए नफरत और हिंसा

लंदन/ वॉशिंगटन। दुनिया भर (hate and violence) में हमलों और नफरत का माहौल बनाने में श्वेत और कट्टरपंथी इस्लामिक तत्व आगे हैं। पिछले पांच साल में हिंदुओं पर हमलों (hate and violence) की घटनाओं में तेजी आई।
वही ब्रिटेन में जनगणना के अनुसार लगभग 14 लाख से ज्यादा हिंदू रहते हैं। जबकि यहां लगभग 11 लाख पाकिस्तानी हैं। उधर, उत्तरी अमेरिका में जिस भी देश में हिंदू जाकर बसते हैं, वहां के विकास में योगदान देते हैं।
अमेरिकी संस्था नेटवर्क कंटेजियन रिसर्च इंस्टीट्यूट के सह-संस्थापक ने कहा कि हिंदू विरोधी मीम्स, नफरत और हिंसक एजेंडा बनाया जा रहा है। भारतवंशी अमेरिकियों पर हमले 500% बढ़े हैं।
इनमें से ज्यादातर हिंदू धर्मावलंबी हैं। ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों का कहना है पाकिस्तान का जिहादी टेरर नेटवर्क ब्रिटेन को यूरोप में जिहाद फैलाने में जुटा है।
/vicharsuchak.in/delhi-hospitals-are-charging-arbitrary-money/
वही ब्रिटेन की जेलों में कैदियों में से 18% मुस्लिम हैं। इंग्लैंड और वेल्स की कुल आबादी में 2% हिंदू हैं, लेकिन कोई भी हिंदू जघन्य अपराध के आरोप में जेल में बंद नहीं है।