Petrol Diesel Rate Today : चीन में कोविड प्रतिबंधों में राहत मिलने के बाद इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की डिमांड (Crude Oil Demand in International Market) में इजाफा होने लगा है, जिसकी वजह से कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price in International Market) में करीब एक फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है.
ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत (Brent Crude Oil Price) 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रही है. वहीं दूसरी ओर अमेरिकी क्रूड ऑयल 75 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Rate Today) में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आज आपको अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम कितने चुकाने होंगे.
कच्चे तेल की कीमत में तेजी
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कोविड प्रतिबंधों में ढील, रूसी ऑयल पर प्राइस कैप और ओपेक की ओर से प्रोकडक्शन में कटौती के फैसले की वजह से बीते कुछ दिनों में कच्चे तेल के दाम 7 से 10 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ चुके हैं. मौजूदा समय में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 0.64 फीसदी के इजाफे के साथ 80.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर डब्ल्यूटीआई के दाम 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 75.78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं
दूसरी ओर देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. 22 मई के बाद देश के चारों महानगरों में फ्यूल की कीमत में परिवर्तन नहीं हुआ है. जबकि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में 40 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. आज भी मुंबई में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार बने हुए हैं. जबकि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा है.
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
- दिल्ली: पेट्रोल की कीमत: 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई: पेट्रोल की कीमत: 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 94.27 प्रति लीटर
- चेन्नई: पेट्रोल की कीमत: 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता: पेट्रोल की कीमत: 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 92.76 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु: पेट्रोल: 101.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 87.89 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ: पेट्रोल: 96.57 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 89.76 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा: पेट्रोल: 96.79 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 89.96 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम: पेट्रोल: 97.18 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 90.05 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़: पेट्रोल: 96.20 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 84.26 रुपये प्रति लीटर