main slide

भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी

New Delhi,भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,83,543 हो गई है. वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,771 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 5,30,745 लोगों की जान गई है। वहीं संक्रमण की दैनिक दर 0.07 फीसदी, जबकि साप्ताहिक दर 0.08 फीसदी दर्ज की गई.

अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट ने वायरस से जुड़ी फाइनल रिपोर्ट पेश की,कोरोना फैलाने के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार चीन जिम्मेदार

“बेटा मर जाता”: 3 साल तक खुद को घर में बच्चे के साथ बंद रखने वाली महिला ने पुलिस को बताया

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,771 है, जो कुल मामलों का 0.01 फीसदी है. वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 फीसदी है. देश में अभी तक कुल 4,41,51,027 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.57 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे|

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button