व्यापार
एफडी की हर कैटेगरी में ब्याज में बढ़ोतरी,वरिष्ठ नागरिकों को राहत

नई दिल्ली: इन दिनों बैंक एफडी के रेट में बहार है। रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने अपनी ब्याज दरें भी बढ़ा दी हैं। एफडी का ब्याज 8 फीसद तक पहुंचने से वरिष्ठ नागरिकों को राहत मिली है। आपको बता दें कि 3 साल बाद यह पहला मौका है जब अधिकांश बैंकों के सीनियर सिटिजन एफडी रेट्स आठ फीसद के ऊपर चले गए हैं।
लगभग तीन वर्षों में, वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8% और उससे अधिक का रिटर्न मिल रहा है। लोग अपने मौजूदा एफडी के ब्याज की समीक्षा करने के लिए बैंकों के चक्कर काट रहे हैं। आरबीआई द्वारा बैक-टू-बैक रेपो रेट हाइक ने आखिरकार उन वरिष्ठ नागरिकों को राहत दी है जो अपनी जीवनयापन के लिए ब्याज पर ही निर्भर हैं।