main slideअपराध

इत्र कारोबारी के प्रतिष्ठान पर आयकर का छापा, 12 घंटे तक चली कार्रवाई !

लखनऊ में चौक के नादान महल रोड स्थित इत्र कारोबारी खत्री फ्लेवर्स के प्रतिष्ठान में मंगलवार को आयकर अधिकारियों ने छापा मारा। सुबह 11 बजे शुरू हुई कार्रवाई देर रात 11 बजे तक जारी रही। सफेद रंग की इनोवा (यूपी 32 ईन 9304) से पहुंचे अफसर इसी में सीज दस्तावेज ले गए। खत्री फ्लेवर्स के मालिक लल्ला भइया का निधन हो चुका है। उनका व्यापार राजाजीपुरम निवासी पुत्र विक्की संभालते हैं। सूत्रों के मुताबिक टीम ने खत्री फ्लेवर्स के अन्य ठिकानों पर भी छापा मारा। यहां से भी बड़ी संख्या में अहम दस्तावेज सीज किए गए हैं। कई बड़े प्रतिष्ठान इनके क्लाइंट बताए जा रहे हैं। हालांकि, आयकर विभाग के किसी अधिकारी का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों की मानें तो खत्री फ्लेवर्स का कानपुर कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है। इनके वहां के कई प्रतिष्ठानों से अच्छे व्यापारिक संबंध हैं।

जेल से व्हाट्सएप कॉल कर जान से मारने की धमकी !

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button