उत्तर प्रदेशबडी खबरें
यूपी के पहले लैंड पोर्ट का नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ,प्रचंड भी रहे मौजूद
UP:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बहराइच जिले के रुपईडीहा स्थित नेपाल बॉर्डर पर यूपी के पहले लैंड पोर्ट का नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड भी मौजूद रहे। इस दौरान रुपईडीहा में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री संजय निषादए सांसदए विधायकए एमएलसी समेत डीएमए एसपी व लैंड पोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी मौजूद रहे। यह लैंड पोर्ट 220 करोड़ से बना है। इसमें 50 मीटर चौड़ी रोड होने से शहर में भीड़भाड़ नहीं होगी। मुख्य रूप से कस्टम इमीग्रेशनए सशस्त्र सीमा बल आदि के ऑफिस भी यहां बनाए जाएंगे।