राज्य

‘नीता मुकेश अंबानी कल्‍चरल सेंटर’’( Cultural Centre’)  के उद्घाटन

मुंबई. देश में अपनी तरह का पहला ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’( Cultural Centre’)  आज 31 मार्च को उद्घाटन के लिए सज-धजकर पूरी तरह तैयार है. भारतीय संस्‍कृति और कला को नए रंग में दर्शाने वाले इस कल्चरल सेंटर के दरवाजे शुक्रवार को दर्शकों के लिए खोल दिए जाएंगे. उद्घाटन के मौके पर पूरे 3 दिन का ब्लॉकबस्टर शो होगा. इसमें देश-विदेश के कलाकारों, बॉलीवुड और हॉलीवुड की हस्तियों के साथ कई गणमान्य व्‍यक्ति शामिल होंगे. उद्घाटन से एक दिन पहले गुरुवार को रामनवमी के शुभ अवसर पर नीता अंबानी ने कल्चरल सेंटर पहुंचकर विधिवत मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना भी की. इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि हम एक ऐसी जगह बनाना चाहते हैं, जहां हमारी सांस्कृतिक विरासत फले-फूले.

इस कल्‍चरल सेंटर के उद्घाटन मौके पर ‘स्वदेश’ नाम से खास कला और शिल्प प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. ‘द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल: सिविलाइज़ेशन टू नेशन’ नाम से एक संगीतमय नाट्य होगा. भारतीय परिधान परंपरा को बताती ‘इंडिया इन फैशन’ नाम से एक परिधान कला प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी. साथ ही भारत की सांस्कृतिक परंपराओं का दुनिया पर प्रभाव दिखाता ‘संगम’ नाम से एक विजुअल आर्ट शो भी होगा.

सपना पूरा हुआ : नीता अंबानी
कल्‍चरल सेंटर पर पूजा-अर्चना के बाद नीता अंबानी ने कहा, ‘इस सांस्‍कृतिक केंद्र के सपने को साकार रूप देना मेरे लिए एक पवित्र यात्रा की तरह रहा है. हम एक ऐसी जगह बनाना चाहते हैं जहां हमारी सांस्कृतिक विरासत फले-फूले. फिर चाहे वह सिनेमा हो या संगीत, नृत्य हो या नाटक, साहित्य हो या लोककथाएं, कला हो या शिल्प, विज्ञान हो या आध्यात्म. कल्चरल सेंटर में देश और दुनिया की बेहतरीन कला प्रदर्शनियां संभव होंगी और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कलाओं व कलाकारों का भारत में स्वागत होगा.’
राम नवमी के मौके पर नीता अंबानी ने पारंपरिक पूजा-अर्चना की और कहा कि इस सांस्‍कृतिक केंद्र को बनाना एक पवित्र यात्रा की तरह रहा है.
देश का सबसे बड़ा आर्केस्‍ट्रा पिट
‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ भारत में अपनी तरह का पहला सांस्कृतिक केंद्र है. भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रदर्शनी के लिए इसमें 16 हजार वर्गफुट में फैला एक चार मंजिला आर्ट हाउस बना गया है. 8,700 स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजा कमल की थीम वाला एक शानदार झूमर भी लगा है. इसके अलावा 2000 सीटों वाला एक ग्रैंड थिएटर है, जिसमें देश का सबसे बड़ा आर्केस्ट्रा पिट बनाया गया है. छोटी प्रदर्शिनियों और कार्यक्रमों के लिए ‘स्टूडियो थिएटर’ जिसमें 250 सीटर होगी और ‘द क्यूब’ जिसमें 125 सीट होगी, जैसे शानदार थिएटर बनाए गए हैं. इन सभी में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो किसी विदेशी थिएटर को भी टक्‍कर देते हैं.

छात्रों-बुजुर्गों को मुफ्त एंट्री, दर्शक कहां से खरीदें टिकट
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में बच्चों, छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्‍यांगों को मुफ्त एंट्री दी जाएगी. स्कूल-कॉलेज का आउटरीच प्रोग्राम हो या कला-शिक्षकों का अवार्ड कार्यक्रम या फिर गुरु-शिष्य परंपरा के कार्यक्रम, ऐसे सभी प्रोग्राम पर केंद्र का विशेष ध्यान रहेगा. सेंटर में आने वाले दर्शक nmacc.com अथवा BookMyShow से इसकी टिकट खरीद सकते हैं. उद्घाटन मौके पर होने वाले कार्यक्रमों में टोनी और एमी अवार्ड विजेता क्रू की ओर से संगीतमय प्रस्‍तुति दी जाएगी. इसका निर्देशन फिरोज अब्‍बास खान करेंगे. इसके अलावा मनीष मल्‍होत्रा सहित देश के दिग्‍गज डिजाइनरों की ओर से भारतीय परिधान की झलक दिखाई जाएगी. ‘संगम’ कार्यक्रम के तहत 5 भारतीय और 5 विदेशी कलाकार एकसाथ प्रस्‍तुति देंगे.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button