घिरोर विकासखंड में हुआ विकास कार्यो का लोकार्पण !
मैनपुरी – घिरोर के विकास खंड सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों की सयुंक्त बैठक हुई सम्पन्न सरकारी नलकूप,मुख्यमंत्री आवास,प्रधानमंत्री आवास,मनरेगा आदि योजनाओं की दी जानकारी 542 आवास में से 523 की पहली किस्त पहुँच चुकी है, विकासखंड घिरोर के ब्लाक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार निराला की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों की सयुंक्त बैठक ली गई।बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों से ग्राम पंचायतों में सीसी,इंटरलॉकिंग व जल निकासी के कार्यो के प्रस्ताव लिए गए।सम्बंधित अधिकारियों ने सरकारी नलकूप,मुख्यमंत्री आवास,प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा आदि योजनाओं की जानकारी दी गई।542 आवास में से 523 को आवासीय योजना की पहली किस्त पहुँच चुकी है। ब्लाक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि सरकार के निर्देशानुसार विकासखंड क्षेत्र में विकास कार्य कराए जा रहे है।लगभग दो वर्ष के कार्यकाल में क्षेत्र पंचायत निधि से अभीतक नाली,खरंजा,इंटरलॉकिंग व सीसी के 77 कार्य कराए गए है।आप लोगों से जो नए कार्यो के प्रस्ताव लिए गए है उनका निर्माण शीघ्र कराया जायेगा।
विकास खंड क्षेत्र का संपूर्ण विकास कार्य करना उनकी प्राथमिकता है। जिप० सदस्य सुजान सिंह यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें जो प्यार और विश्वास दिया है क्षेत्र का विकास कर जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे है।विकास खंड के सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करें।किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।मानसून को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत में नाली,पानी निकास की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। बैठक में मौजूद रहे-बीडीओ राकेश कुमार निराला
जेई मानवेंद्र सिंह,जेई राजेंद्र सिंह,एडीओ पंचायत राजवीर सिंह,जिप सदस्य सुजान सिंह यादव,डॉ० विवेकपाल,एडीओ समाजकल्याण राजकमल,एडीओ आईएसबीडी प्रदीप कुमार,जिप०सदस्य प्रतिनिधि सुनील यादव,लिपिक आशीष,वीकेश यादव,दुशासन सिंह कृषि,प्रधान अतुल यादव,मनभावन शाक्य,धीरू तोमर, रामबहादुर,शैलेन्द्र कुमार,सुंदर सिंह बघेल,उपेंद्र यादव,दिलीप,महेशचंद्र शाक्य,हवलदार सिंह,रामब्रेश यादव, दलवीर पाल,शेरबहादुर यादव,सुरेशचंद्र शाक्य,राजकुमार सिकरवार,कृपाल सिंह यादव,क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश यादव,विक्रम चौहान,सतीश बघेल,भवँर सिंह चौहान,शीलेश चौहान,रोहित चौहान,दिनेश यादव, सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान मौजूद रहे।