राज्य
आश्रय गृह का लोकार्पण एवं राप्ती नदी में गिरने वाले नालों की जल संशोधन परियोजना का शुभारंभ किया !
लखनऊ -: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में नवनिर्मित आज आश्रय गृह का लोकार्पण एवं राप्ती नदी में गिरने वाले नालों की जल संशोधन परियोजना का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उपस्थित जनों को श्री योगी ने संबोधित भी किया ।