जनपद गोरखपुर में 153 करोड़ रु0 लागत की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया !
गोरखपुर – मुख्यमंत्री ने दीपावली के अवसर पर जनपद गोरखपुर में 153 करोड़ रु0 लागत की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया , मुख्यमंत्री ने करीब डेढ़ दशक पहले स्वयं द्वारा शुरू की गई परम्परा को अटूट रखते हुए वनवासियों के बीच वंचितों को शासन की सभी सुविधाएं व नागरिक अधिकार मिलना ही सही मायने में दीपावली और रामराज जैसा : मुख्यमंत्री वनटांगिया गांव में गरीबों के पक्के मकान, पेयजल की सुविधा, बिजली, अच्छे विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र देखकर बेहद प्रसन्नता होती | जैसे अयोध्या सज संवर रही, वैसे ही उ0प्र0, गोरखपुर और वनटांगिया गांव भी सज संवर रहे , हर गरीब, वंचित, दीन-दुखी को गले लगाकर, साथ लेकर चलने वाले प्रयास फलीभूत होते , हम सभी ने पिछले कुछ वर्षों से भारत व उ0प्र0 को बदलते हुए देखा |प्रदेश में हर गरीब के पास अपना आवास वनटांगिया समुदाय के साथ-साथ ही मुसहर समाज के लोगों को पूरी तरह आवास से आच्छादित किया |आवास, बिजली कनेक्शन, रसोई गैस कनेक्शन, 05 लाख रु0 का स्वास्थ्य बीमा कवर तथा रोजगार प्राप्त होना, सही मायने में दीपावली