भरथरीश्वर मंदिर में किया गया इनामिया दंगल का आयोजन
विचार सूचक, प्राचीन समय से गहरु खेड़ा मैं भरथरीईश्वर आश्रम में लग रहा है इनामिया दंगल प्रतिवर्ष नाग पंचमी के दिन ग्राम प्रधान के संरक्षण में लगवाया जाता है इस जंगल में क्षेत्र के जाने-माने पहलवान व नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा दंगल का आयोजन किया जाता है। अंकित पहलवान मंसूरपुर दूसरा मान सिंह पहलवान गंगोली के बीच इक्कीस सौ की कुश्ती अपने दांवपेच की कला दिखाते हुए बराबरी पर फाइनल हुई। इस दंगल में ग्राम प्रधान द्वारा विजेता पहलवानों को ₹500 से लेकर ₹20000 तक का इनाम दिया जाता है नन्हे-मुन्ने बच्चों को भी पुरस्कृत कर हौसले बुलंद किए जाते हैं इस दंगल में क्षेत्र के सम्मानित सदस्य गण व पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान अरविंद दुबे, रामशंकर, समाजसेवी कमलेश पटेल, अवनीश पटेल भूरा, मनोज प्रधान भारतपुर, रमेश वर्मा, श्रीराम वर्मा, आनंदपाल, रेफरी जयकरण सविता, सर्वेश निषाद आदि लोग मौजूद रहे।