ग्राम प्रहलादपुर में माता के मंदिर मैं मां काली और मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई !
मैनपुरी 26 -जून – बरनाहल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम प्रहलादपुर में आज एक मंदिर पर मां काली और मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा कराई गई पहले माता के मंदिर पर आचार्य प्रदीप उपाध्याय की देखरेख में वेद मंत्रों द्वारा हवन कराया गया हवन में माता की आरतियां दी गई और माता को आवाहन किया गया तथा उसके बाद माता काली और माता दुर्गा को पूरा श्रंगार करा कर और लाल चुनरिया और लहंगा पहनाकर सिर पर मुकुट धारण कर दोनों माताओं की मंदिर में प्रतिमाओं की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा पंडित प्रदीप उपाध्याय के द्वारा मंत्रों द्वारा कराई गई उसके बाद नन्हे-मुन बच्चे बच्चियों को माता का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया |
छोटी बच्चियों को चुनरी उड़ा कर मुद्रा भेंट कर सम्मानित किया गया प्रसाद में पूरी हलवा और मीठा का भोग लगाया गया मूर्ति स्थापना में हुए शामिल श्री 108 श्री बाबा जी गंगा नंद महाराज जी अरुण शास्त्री दिनेश कुमार शास्त्री बृजेश कुमार यादव उर्फ बेटे भगत जी जय वीर सिंह चंद्रसेन यादव प्रकाश यादव आकाश यादव नेत्रपाल सिंह यादव अजय कुमार यादव अंजू यादव नगला हिम्मत तथा सभी ग्रामीण लोग मूर्ति स्थापना में शामिल रहे।