जमीनी विवाद को लेकर गांव नेकपुरा में युवक को लाठी-डंडों सलिया से मारपीट कर किया गंभीर रूप से घायल

बिछवां – थाना क्षेत्र के गांव नेकपुरा में जमीन के विवाद को लेकर गांव के ही दबंगो ने बीती रात्रि में एक युवक के साथ लाठी डंडों एवम सरिया से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ,शोर सुनकर बचाने आये पीड़ित के पुत्र के साथ भी लाठी डंडों से मारपीट कर दी , पुत्र पिता को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गया जहाँ हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक घायल को सैफई रैफर कर रहे थे तभी घायल की मौत हो गई , घायल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया , वही पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने चार के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर लिया है साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी शहर , थाना प्रभारी ने रात्रि में ही घटना स्थल का निरीक्षण किया बचाने आए पुत्र के साथ भी लाठी-डंडों से की मारपीट , घायल युवक की अस्पताल पहुच कर हुई मौत , परिवार में मचा कोहराम ,पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने चार के विरुद्ध किया मुकद्दमा दर्ज , मृतक के शव को भिजवाया पोस्टमार्टम हाउस ,
घटना की सूचना पर रात्रि में ही पहुचे पुलिस के आलाधिकारी
थाना क्षेत्र के गांव में नेकपूरा निवासी कश्मीर सिंह पुत्र मातादीन उम्र 54 वर्ष का गांव निवासी रामपाल पुत्र बेचेलाल से जमीन का विवाद चल रहा था विवाद को लेकर बीती रात रामपाल पुत्र बेचेलाल नरेंद्र पुत्र बेचेलाल सुभाष पुत्र राजेंद्र रामखिलाड़ी पुत्र सेवक राम ने कश्मीर सिंह को गांव से बाहर लाठी-डंडों सरिया से मारपीट कर घायल कर दिया शोर सुनकर बचाने आए पुत्र अश्वनी पुत्र कश्मीर सिंह को भी उक्त लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया पिता की गंभीर हालत को देखते हुए पुत्र उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गया जहां घायल की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सक सैफई के लिए रैफर कर रहे थे |
उसी समय कश्मीर की अस्पताल में मौत हो गई परिवार में कोहराम मच गया पीड़ित अश्वनी ने मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी , पुलिस ने चारो नामजद युवकों के विरूद्ध मुकद्दमा दर्ज कर ,मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वही घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार क्षेत्राधिकारी शहर संतोष कुमार थाना प्रभारी कपिल कुमार वशिष्ठ मय पुलिस बल घटना स्थल पर पहुच घटना की जानकारी ली