बरनाल क्षेत्र के ग्राम लाखनमऊ में सितंबर माह मेंघनघोर बारिश के चलते मकान हुआ धारासाई

मैनपुरी( ब्यूरो रिपोर्ट): जनपद के विकासखंड वेरनाहल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लाखन मऊ में सितंबर महीने के पहले सप्ताह में घनघोर बारिश दिन और रात हुई थी इस रात्र के दौरान लाखन माऊ निवासी सुरेश चंद्र कठेरिया पुत्र रामसनेही लाल कठेरिया का मकान धराशाई हो गया था जिसमें लाखों रुपए का घरेलू सामान दबाकर के नष्ट हो गया है गृह स्वामी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है रहने के लिए अब दूसरा कोई आशियाना उसके पास नहीं है. उसके परिवरीजन वर्तमान समय में सुरेश चंद्र कठेरिया की ससुराल में रहकर गुजर बसर करने को मजबूर हैं गिरे हुए मकान में घरेलू सामान तो नष्ट हुआ ही था लेकिन उसे मकान में₹8000 कीमत की एक बकरी भी डब करमर गई थी. गृह स्वामी सुरेश चंद्र ने बताया मेरी आर्थिक स्थिति बहुत खराब चल रही है. मैं मजबूरहोकर दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण बहुत मुश्किल से कर पा रहा हूं., हमारा एक बच्चा जसवंत सिंह आयु 22 वर्षआर्थिक तंगी के चलते मानसिक रूप से बहुत परेशान रहता था इसी के चलते उस बच्चे ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी अब मेरे परिवार में मेरी पत्नी और एक बच्चा और उसकी पत्नी है ,यह सब मकान गिरने के कारण इन सभी को मैंने अपनी ससुराल में भेज दिया लाखनमऊ में यही एक मकान था .वह भी प्रकृति आपदा के चलते बरसात में गिर गया है जिसमें रखा हुआ हमारा सर घरेलू सामान जो टूट गया है इस्तेमाल के लिए मेरे पास अब कोई सामान नहीं बचा है मुझे शासन द्वारा एक इंदिरा आवास स्वीकृत होकर के आया था वह भी मुझे नहीं मिला है हमारा लाखों रुपए का नुकसान हुआ है मेरी माली हालत बहुत खराब है गृह स्वामी सुरेश चंद्र कठेरिया ने उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी तथा मैनपुरी जिले के माननीय जिला अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह और एसडीएम गोपाल शर्मा करहल तथा विकासखंड अधिकारी बरनाहल ब्लॉक अधिकारीऔर ग्राम प्रधान हरि देवी से मांग की है कि मुझे रहने के लिए आवास आवंटन कराये जाने की गुहार लगाई है.