उत्तर प्रदेश

आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था व किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस द्वारा किया गया बलवा ड्रिल का अभ्यास !

जौनपुर- जिला पुलिस प्रमुख डॉ0 अजय पाल शर्मा, द्वारा जनपदीय पुलिस की कार्यकुशलता को और निपुण व सशक्त बनाने के लिए बलवा ड्रिल कराने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में आज पुलिस लाइन्स के परेड ग्रांउड पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन व पर्यवेक्षण में बलवा ड्रिल कराया गया। बलवा ड्रिल में जनपद के समस्त थानों से उ0नि0 व मुख्य आरक्षी व आरक्षी सम्मिलित हुए,जिनके द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। ड्रिल के दौरान आशु गैस के गोले व रबर बुलेट का प्रयोग करने की बिधि बताकर रिहल्सल कराया गया। ड्रिल के रिहल्सल से पुलिस बल को आने वाले आगामी त्योहार व अन्य परिस्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी।

बलवा ड्रिल में कुल 09 पार्टियों ने हिस्सा लिया जिसमें 1. एल0आई0यू0 2. सिविल पुलिस 3. फायर सर्विस 4. अश्रु गैंस 5. लाठी पार्टी 6. फायर पार्टी 7. रिजर्व पार्टी 8. फस्ट ऐड 09. वीडियों ग्राफी की पार्टियों ने हिस्सा लिया। बलवा ड्रिल के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सदर संत प्रसाद उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी देवेश सिंह व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स अनुपम सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button