गोलीबारी की इस घटना में नाबालिग(minor died) समेत 4 लोगों की मौत

ओहायो. अमेरिका के ओहायो में गोलीबारी में चार लोगों की मौत (minor died) हो गई. सुरक्षा अधिकारी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं, जिसके पास हथियार हैं. मोंटगोमरी काउंटी के बटलर टाउनशिप की पुलिस ने कहा कि गोलीबारी की घटना के बाद अधिकारियों को क्षेत्र में बुलाया गया था. चीफ जॉन पोर्टर ने बताया कि चार पीड़ितों के शव बरामद किये गये हैं. पुलिस ने बताया कि वह स्टीफन मार्लो (39) नामक एक व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं,जो एक एसयूवी से फरार हो गया था. मोंटगोमरी काउंटी कोरोनर के कार्यालय ने शनिवार को पीड़ितों की पहचान क्लाइड नॉक्स (82), ईवा नॉक्स (78), सारा एंडरसन (41) और 15 वर्षीय एक लड़की के रूप में की है. पोर्टर ने कहा कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी किस वजह से हुई.
पोर्टर ने कहा कि पुलिस को ठीक पहले गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली. इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और वहां से चार लोगों के शव बरामद किये, जिनकी इस गोलीबारी में मौके पर ही मौत हो गई थी. पोर्टर ने कहा, ‘इस इलाके में यह पहला हिंसक अपराध है, हम इस मामले में यह जांच कर रहे हैं कि इस गोलीबारी की घटना के पीछे कोई मकसद था या फिर किसी मानसिक बीमारी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है.’
पोर्टर ने कहा कि अगर लोगों को आरोपित मार्लो के ठिकाने के बारे में पता चलता है तो वो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें. बता दें कि बटलर टाउनशिप, डेटन से लगभग 9 मील दूर उत्तर में स्थित 8,000 निवासियों का एक शहर है. आरोपित मार्लो की फिजिकल डिटेल के बारे में बात करते हुए, पोर्टर ने कहा कि उसकी हाइट 5 फुट 11 इंच है, वजन उसका करीब 160 पाउंड होगा और बालों का रंग भूरा है. अधिकारियों का मानना है कि 39 वर्षीय मार्लो ने शॉर्ट्स और पीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी और 2007 की सफेद फोर्ड एज लेकर फरार हुआ है.