मैनपुरी के गांव नगला देवी में डेंगू की दहशत में सहमे ग्रामीण गांव में लगे हैं गंदगी के अंबार !
मैनपुरी – (अवनीश शाक्य ) जनपद मैनपुरी के बरनाहल ब्लॉक के ग्राम पंचायत डालूपुर के मजरा नगला देवी में डेंगू ने पेर पसार लिए है जिसका प्रकोप थामे नहीं थम रहा है जिसके चलते जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी बौना साबित हो रहा है डेंगू के कहर से अब तक 80% लोग डेंगू की चपेट में आने से लोग जनपद के बाहर अस्पतालों में करा रहे हैं
इलाज गांव में भी लोगों का चल रहा है इलाज ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश यादव पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं गांव की गलियों में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं सफाई कर्मचारी काफी समय से कम मैं नहीं आ रहा है जिससे डेंगू मलेरिया जैसी घातक बीमारियां पनप रही हैं ग्रामीणों की ज्यादा मिनतो के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में लगा दिया है स्वास्थ्यसेवा के नाम पर बिद्यालय में शिविर लगा कर केवल खानापूर्ति कर दी है जबकि गांव में डेंगू से पीड़ित सैकंडो लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट बताई जा रही है देखे यह रिपोर्ट क्या कहते है ग्रामीण ,खुद ही सुन लीजिए क्या कहता है यह ग्रामीण