अपराध

मामूली पैसों के लेनदेन में दबंगो ने युवक को इतना मारा की नो दिन बाद इलाज के दैरान हुई मौत !

मैंनपुरी/कुरावली – क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुए झगड़े में एक व्यक्ति को इस तरह पीटा गया कि नो दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामूली पैसे के लेन देन को लेकर झगड़ गए थे दो व्यक्ति। तो वही पीड़ित की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए कुरावली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा किया दर्ज। जनपद मैंनपुरी के थाना व तहसील कुरावली के ग्राम गुलालपुर में मामूली पैसे के लेनदेन में हुए झगड़े का है, जिसमे एक व्यक्ति की जान चली गई। इस घटना की तहरीर ले कर रिंकी पत्नी कुलदीप कुमार निवासी गुलालपुर ने परचून दुकानदार पर आरोप लगते हुए बताया कि बीते दिनों 16 जून 2023 शुक्रवार के दिन सर्वेश पुत्र लटूरी सिंह निवासी गुलालपुर ने दयाशंकर पुत्र मान सिंह से अपने बकाया पैसे मांगे जिसको लेकर दबंग दुकानदार गली गलौच करने लगे। पीड़ित द्वारा विरोध करने पर, दबंग लाठी डंडों से पीटने लगा।

दबंगो के डर से पीड़ित ने कोई पुलिस कार्यवाही नही की और अपना इलाज कराने लगे परन्तु चोट इतनी गम्भीर थी कि 24 जून को जिला अस्पताल मैंनपुरी ले गए। मरीज़ की स्थिति देख डॉक्टर ने सफाई रेफर कर दिया जहा इलाज के दौरान 25 जून 2023 रविवार के दिन पीड़ित दयाशंकर की मौत हो गई। इस घटना का मुआयना करते हुए कुरावली पुलिस ने जाच शुरू की और आरोपी सर्वेश पुत्र लटूरी सिंह निवासी गुलालपुर पर कार्यवाही करते हुए धारा 304, 504, 506 और एस सी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button