श्री वेद प्रकाश मौर्य की उपस्थिति में कलेक्टेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई सम्पन्न !
मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य की उपस्थिति में कलेक्टेªट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि शासन के निर्देशों के अनुसार दिनांक 07 जुलाई तक वृक्षारोपण हेतु जागरूकता अभियान सभी विकास खण्डों/तहसील/सभी कार्यालयों में चलाया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विभागों को वृक्षारोपण हेतु जो लक्ष्य दिये गये हैं, उसके अनुरूप वृृक्षारोपण करायें तथा वृक्षारोपण के समय ही जियो टैग किया जाए एवं इसकी सूचना ‘‘हरीतिमा अमृत वन’’ एप पर भी अपलोड की जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्राम विकास विभाग के अन्तर्गत अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है, इसलिए सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने ब्लाक के प्रधानों/पंचायत सचिवों/रोजगार सेवकों एवं अन्य सम्बन्धित कार्मिकों की बैठक करके लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण करायें। उन्होंने वृक्षों को सुरक्षित रखने के लिए भी आवश्यक व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंनेे सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कराये जाने हेतु सभी तैयारी पूरी रखें।
उन्होंने कहा कि सघन वृक्षारोपण के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड में कम से कम 05 ग्राम वन बनाये जायें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के लिए मनरेगा से वृक्षारोपण कराये जाने हेतु समय से मास्टर रोल जनरेट करने एवं अन्य व्यवस्थायें पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के अन्तर्गत पंचायत भवन, ग्राम समाज की खाली भूमि, अस्थायी गौशालाओं, अमृत सरोवर के किनारे एवं निर्माण किये जा रहे तालाबों के किनारे वृक्षारोपण कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्रों में नगर पंचायत नन्दन वन भी अधिक वृक्षों का रोपण करते हुए बनाया जाए। बैठक में डीएफओ ने अधिकारियों को बताया कि जनपद में 63 लाख 39 हजार वृक्षारोपण किया जाना है। उन्होंने अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 16 नर्सरियों में वृक्षारोपण हेतु पर्याप्त संख्या में फलदार वृक्षों सहित अन्य विभिन्न वृक्षों की पौध उपलब्ध है। इन नर्सरियों से विभागीय लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण हेतु पौधेे प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण हेतु सभी विभाग तैयारी कर लें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री एम0पी0सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री अनिल श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।