उत्तर प्रदेश

आवास के नाम पर ढकरोई का सचिव मांग रहा 20 हजार रुपये पीड़ित महिलाओं ने डीएम से की शिकायत !

किशनी – विकास खण्ड की ग्राम सभाओं में आवास दिलाने के नाम पर जमकर धन वसूली हो रही है।अधिकारियों के कार्रवाई न करने से कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं।महिलाओं ने सचिव की शिकायत डीएम से की है। शनिवार को ग्राम पंचायत ढकरोई की कई महिलाएं सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम से शिकायत करने पहुंचीं।नगला ध्यान निवासी पीड़िता ममता देवी ने डीएम अविनाश कृष्ण सिंह को दी शिकायत में बताया कि लेखपाल ने जांच में उनको आवास के लिए पात्र बताया।पंचायत सचिव आलोक कुमार ने उन्हें अकेले में बुलाकर मोबाइल बन्द करवा दिया तब बात की और आवास के लिये 20 हजार रुपये की मांग की।जब उन्होंने रुपये देने के लिये मना किया तो पात्र होने के बावजूद उनका आवास निरस्त कर दिया।वहीं ढकरोई निवासी किसमतून पत्नी इसरार ने बताया कि वह झोपड़ी में रहती हैं और उनका नाम पात्र सूची में है।सचिव आलोक कुमार ने उनसे 20 हजार रुपये की मांग की और कहाकि वह सोनभद्र से कमाने के लिये आये हैं।रुपये न देने पर सचिव ने उनका नाम लाभार्थियों की सूची से काट दिया।महिलाओं ने डीएम से सचिव पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।शिकायत करने वालों में पुष्पा देवी,सुखरानी देवी,संजू देवी,किरन बाल्मीकि,जमुना देवी व रिजवाना मौजूद थीं।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button