उत्तर प्रदेश

मैंनपुरी मेले में दल के कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया !

मैनपुरी 26 मार्च, 2023- श्री देवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदशर्नी के कादंबरी रंगमंच, शीतला देवी मंदिर, काली देवी मंदिर, मेला प्रांगण में भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं देवी मंदिर के आसपास के ग्रामों में सूचना निदेशालय द्वारा आवंटित सुर-संगीत सांस्कृतिक दल, रेनेसा इन्फो, राईट ड्रामेटिक ट्रूप, क्रिएटिव आर्ट रिसर्च, वनखंडी सेवा संस्थान, प्रदशर्न नाट्य दल लखनऊ के कलाकारों द्वारा दि. 23 मार्च से प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, जनहितकारी योजनाओं एवं प्रगति, नारी सशक्तीकरण, कोरोना लक्षण से बचाव एवं आत्मनिभर्र भारत विषय पर आधारित लोकगीत, गायन, नृत्य के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं का स्वास्थ्य मनोरंजन कराया जा रहा है साथ ही उन्हें संचालित योजनाओं के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। दल के कलाकारों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,  मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविकास मिशन आदि योजनाओं के बारे में उपस्थित श्रोताओं को जानकारी देते हुये आह्वान किया कि बच्चों को जानलेवा बीमारी से बचने के लिए उनका भी टीकाकरण अवश्य कराएं, बच्चों को सभी टीके निःशुल्क लगाए जा रहे हैं।

अभिभावक बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें, टीकाकरण कराकर उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं ताकि वह किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित न हो सकें, दल के कलाकारों ने कायर्क्रम के माध्यम से कहा कि सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य प्रदान करायें, प्राथमिक विद्यालयों में अपने बच्चे का पंजीकरण कराएं, वहां प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा रही है साथ ही बच्चों को निःशुल्क किताबें, बैग, ड्रेस, जूते-मोजे, टाई-बेल्ट भी निःशुल्क मुहैया करायी जा रहीं है। मध्यान्ह भोजन में उत्तम क्वालिटी का पका-पकाया खाना, निधार्रित तिथि को फल, दूध भी बच्चों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
दल के कलाकारों द्वारा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि अपने घर के आस-पास सफाई रखें, कूड़े को निधार्रित स्थान पर ही डालें, खुले में कूड़ा डालने से तमाम प्रकार की बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है, गंदगी के कारण मच्छर-मक्खी पैदा होते हैं। जो मनुष्य के लिए घातक सिद्ध होते हैं, मच्छरों के कारण डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां फैलती है इसलिए सभी लोगों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, नालियों में पानी जमा न होने दें, जल पात्रों की साप्ताहिक रूप से सफाई करें, कूलर का पानी भी साप्ताहिक रूप से बदलें, डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पनपता है इसलिए कहीं भी पानी लंबे समय तक एकत्र न होने दें। सुर-संगीत सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने कादम्बरी रंगमंच पर रात्रि में मोहक प्रस्तुति दी,

दल नेता सिप्रा ने कायर्क्रम की शुरूआत देवी माॅ के भजनों से की। दल की महिला गायक ने बेहतरीन स्वर में ’’कंचन थार, कपूर की बाती’’, गायक शिवा भारती ने गणपति बप्पा मोरया, ’’गजानन पधारो मेरे द्वार’’, ’’डगमगायी कस्ती तूफान छाये’’, ’’जिनका भरोसा था वह हो गये पराये’’, ’’मेरी नाव पड़ी मझदार बड़ी दूर किनारा है’’, ’’तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया, गायिका सिप्रा ने दो अन्य नृत्यागनाओं के साथ ’’निधि वन में नाचे मोर’’, कान्हा संग नाचे छमा-छम-छम मयूर नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया, इसके बाद प्रदेश सरकार की योजनाओं पर जानकारी प्रदान की। उक्त दलों के कलाकारों द्वारा 27 माचर् को देवी मेला परिसर स्थित मंदिरों के अतिरिक्त उद्देतपुर अभई, रमईहार, न. पजावा, सिकन्दरपुर, गोलाबाजार, संसारपुर, ललूपुर, मोहनपुर, पुसैना में भी कायर्क्रम आयोजित कर शासन की योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ स्वस्थ मनोरंजन कराया जायेगा। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, ग्रामोद्योग अधिकारी पवन यादव, पुलिस मेला प्रभारी पहलवान सिंह के अलावा अजय सागर, एस साराभाई, श्रीकृष्ण यादव पहलवान, श्रोतागण आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button