ग्रामसभा जटपुरा में अपात्रों के आवास तथा पात्रों को दिखाया जा रहा ठेंगा !
किशनी – क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवासों में जमकर घोटाले किये गये। भृष्ट अधिकारियों की पहुंच इतनी जबरदस्त है कि न कोई जांच की गई न ही कार्यवाही। इस कारण गरीब पात्रों को ठैंगा तथा पात्रों को पक्के आवास दिये गये है। ग्रामसभा जटपुरा के कई ग्रामीणों ने एसडीएम को दिये प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि पूर्व प्रधान तथा वर्तमान प्रधान द्वारा अपात्रों को आवास दिये जा रहे हैं जबकि पात्र ब्यक्ति आसमान की ओर इस आशा से ताक रहे हैं कि काश कभी उनका भी नम्बर आजाता। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान का कहना है कि आवास उसी को मिलेगा जिसे ग्राम प्रधान की की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत प्रधान चाहता है। यदि येसा होगा तो प्रधान अपने विपक्षी को कभी आवास नही देगा।
ग्रामीणों ने प्रधान की कार्य शैली की जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना यह भी है कि जो लोग सुबिधा शुल्क देते हैं आवास के लिये उन्हीं का नाम भेजा जाता है। इस कार्य में ग्रामसचिव भी संलिप्त हैं। मांग करने बालों मेें दीपक बाल्मीकि,सीमा देवी,रामप्रकाश,लल्लन दुबे,दिनेश कुमार,शाबिर अली,प्रवीन कुमार,विनय कुमार,राधाकृष्ण,प्रेमचन्द्र कमल,आयशा बेगम,सौरभ कुमार,गोविंद प्रसाद,ममता देवी,विद्याराम कश्यप,अन्जू देवी,श्रीदेवी,मनोजकुमार आदि ये हस्ताक्षर किये हैं।