अपराध

बेटी की हत्या मामले में सिख नेताओं ने जत्थेदार के सामने रखी मांग ,बीबी जागीर को धार्मिक सजा दें’ !

अमृतसर-: अपनी बेटी हरप्रीत कौर को कत्ल करवाने के आरोपी में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पांच साल की सजा सुनाई गई है। इस मामले में अब सिख नेताओं गुरशरण सिंह, सतनाम सिंह,गुरप्रीत सिंह, जसपिंदर सिंह इत्यादि ने श्री अकालतख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञनी रघबीर सिंह से एसजीपीसी की पूर्व प्रधान बीबी जगीर कौर को इस मामले में भी दूनियावी अदालत के साथ साथ सिखों की सर्वोच्च धार्मिक अदालत में भी तलब कर धार्मिक सजा सुनाने की अपील की है।

वीरवार को श्री अकालतख्त सचिवालय में श्री अकालतख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को सोंपे ज्ञापन में उक्त नेताओं ने खुलासा किया है कि बीबी जगीर कौर 20 अप्रैल 2000 को बीबी के गांव बेगोवाल में उनकी बेटी हरप्रीत की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी, इसी दिन हरप्रीत का बिना पुलिस प्रशासन को सूचित किए अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था, सुप्रीम कोर्ट ने बेटी हरप्रीत कौर की हत्या के मामले में बीबी जगीर कौर को 5 साल की सजा सुनाई है। सिख नेताओं ने श्री अकालतख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से बीबी जगीर कौर को धार्मिक सजा देने की अपील की है। उनका कहना है कि बीबी जगीर कौर ने सिख रहत मर्यादा के खिलाफ जाकर बेटी की हत्या करवाई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button